विश्व कल्याण सर्वोपरि :नितिन गडकरी


नागपुर , 11 अगस्त -  विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) में संबोधित करते हुए, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अगर हमारा (भारत का) निर्यात और आर्थिक विकास दर बढ़ती है, तो हमें किसी के पास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जो लोग 'दादागिरी' कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से संपन्न हैं और उनके पास तकनीक है। अगर हमें बेहतर तकनीक और संसाधन मिल जाएँ, तो हम किसी पर धौंस नहीं जमाएँगे क्योंकि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि विश्व कल्याण सर्वोपरि है..." (09.08)

#विश्व कल्याण