विजिलेंस द्वारा रियल अस्टेट कंपनी के मालिकों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मुल्लांपुर गरीबदास (मोहाली), 11 जुलाई - (दिलबर सिंह खैरपुर) - एक शिकायत के आधार पर विजिलेंस विभाग द्वारा अलग-अलग धारा के अधीन दर्ज मामले को लेकर न्यू चंडीगढ़ में अंबिका रियलकोन कंपनी का बहुमंजिला प्रोजेक्ट फिर विवादों में घिर गया है। विजिलेंस विभाग ने शिकायत नंबर 228/2019 के आधार पर की जांच-पड़ताल के दौरान पाया कि दिवाकर बांसल, रितेश सहगल, हर्ष भार्गव जब ओमैक्स कंपनी में काम करते थे तो इन्होनें अंबिका कंपनी स्थापित कर ली। एफआईआर के अनुसार उपरोक्त कथित दोषियों ने अंबिका कंपनी बनाने संबंधी बिना बताए रियल अस्टेट कंपनी ओमैकस को दिए बिना निजी और अंदरूनी जानकारी इस्तेमाल करके खुद इनकी तरफ से अंबिका कंपनी में निवेश किया गया। किसानों की जमीन के सौदे किये गए और अंबिका कंपनी द्वारा सीएलयू अप्लाई करने के समय जान-बूझकर सरकार को गलत और झूठी जानकारी देने का मामला सामने आया है।