माफी मांगने से रिश्ते मजबूत होते हैं कृति खरबंदा

फिल्म तैश के बाद अभिनेत्री कृति खरबंदा अभिनीत फि ल्म 14 फेरे डिजिटल प्लेटफार्म  पर आज रिलीज हुई है।   कृति का मानना है कि तैश जब रिलीज हो रही थी तब मैं डरी हुई थी। पहले बाक्स आफि स नंबर्स बोलते थे  अब डिजिटल प्लेटफार्म पर फि ल्में देखकर लोग अपनी राय देते हैं।  मुझे इतना काम करना है कि मेरे जाने के बाद भी लोग मुझे याद रखें।  बहुत कम उम्र से मैंने काम करना शुरू कर दिया था। जब तक मुझमें मैच्योरिटी नहीं आई थी तब तक लगता था कि फ लां ने गलती की लेकिन माफी नहीं मांगी। अब लगता है मैं समय बर्बाद कर रही थी। मैं किसी और की जिंदगी पर नियंत्रण नहीं कर सकती हूं। यह समझ उम्र और अनुभव के साथ आती है। मैं समझ गई हूं कि लोग जैसे है, वैसे ही रहेंगे। मैं बहुत जल्दी अपनी गलती का एहसास करके माफी मांग लेती हूं। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता, बल्कि इससे रिश्ते और मजबूत हो जाते हैं।  मुझे हर चीज पर नियंत्रण चाहिए। मैं जो करूंगी वह खुद करना चाहूंगी। मैं अपनी जिंदगी को लेकर बहुत ओपन रही हूं, जब जो होगा, सबको पता चल जाएगा। मैं तनाव नहीं लेती हूं।  मैं स्वयं को प्राथमिकता देती हूं।