अफगान झंडा बदलने से नाराज़ लोगों पर तालिबान ने चलाई गोलियां , दो की मौत, 12 जख्मी 

अमृतसर, 18 अगस्त (सुरिंदर कोछड)-अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्ज़ा होने के बाद तालिबान की तरफ से जगह -जगह पर लगे अफगान झंडे उतार कर उन की बजाय अपने संगठन के झंडे लहराए जा रहे हैं। इस तबदीली का अफगान नागरिकों की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है। आज दोपहर जलालाबाद शहर के निवासियों ने एक मीनार पर तालिबान का झंडा उतार कर उस की जगह पर अफगान झंडा लहरा दिया। इसको लेकर बौखलाहट में आए तालिबान आतंकवादियों की तरफ से प्रदरशनकारियें पर गोलियां चलाई गई। तालिबान ने विरोध प्रदर्शनों की कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों की भी मारपीट की और उन के कैमरे भी तोड़ दिए। तालिबान की तरफ से चलाई गोलियों के साथ दो अफगान नागरिकों के मारे जाने की और 12 अफगानिओं की जख्मी होने की जानकारी मिली है। 

#अफगान झंडा बदलने से नाराज़ लोगों पर तालिबान ने चलाई गोलियां
# दो की मौत
# 12 जख्मी