घर को आकर्षक बनाएं

कई बड़े व अमीर लोगों के घर आकर्षित नहीं करते जबकि कई साधारण आर्थिक स्थिति के लोगों के घर जाना अच्छा लगता है। आइए जानें घर को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाने के रहस्य।
घर के पर्दे और सोफा-कुशन आदि के रंग ऐसे रखें जो आंखों को शांति देने वाले हों।
गहरे रंग के पर्दे न लगवाएं। हल्के रंग के पर्दे कमरे में प्राकृतिक रोशनी को आने देते हैं और कमरे का आकार बड़ा लगता हैं।
पर्दे किसी विशेषज्ञ से ही सिलवायें क्योंकि अच्छे ढंग से सिले पर्दे कमरे की शोभा बढ़़ाते हैं।
पर्दो के रंग का चयन आपकी दीवारों और गलीचे के रंग से मेल खाता होना चाहिए।
कमरे की शोभा बढ़ाने के लिए सुन्दर व कलात्मक कुशन खरीदें। उनसे घर की शोभा में चार चांद लगते हैं।
दीवारों और दरवाजों पर लगे दाग धब्बों से घर की सुन्दरता कम होती है, अत: प्रत्येक 6 मास में एक बार अपने नियमित पेन्टर से ‘टच अप‘ करवाते रहें।
घर की रंगाई व पुताई के लिए सड़क छाप मजदूरों पर विश्वास न करें। किसी ऐसे विश्वसनीय व स्तरीय ठेकेदार से कार्य करवायें जिसने पहले आप के यहां या किसी परिचित के यहां संतोषजनक कार्य किया हो।
घर में अधिक सामान की भीड़ न बढ़ायें। अधिक फर्नीचर व सजावटी शो पीस घर में घुटन बढ़ाते हैं।
घर में स्थान होने पर एक दो प्राकृतिक व बनावटी फलों के गमले रखें। इससे घर का आकर्षण बढ़ता है। (उर्वशी)