इंडस्ट्री में हर चीज़ आसानी से नहीं मिलती वाणी कपूर

पिछले साल वाणी कपूर की ’बेल बॉटम’  और ’चंडीगढ़ करे आशिकी’   दो फिल्में रिलीज हुईुं।  ’शुद्ध देसी रोमांस’   यशराज बैनर की ही फिल्म थी जिसके साथ वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरूआत की। उसके बाद उन्हें यशराज के मुखिया आदित्य चोपड़ा ने खुद के निर्देशन में ’बेफिक्र े’  में रणवीर सिंह के अपोजिट एक बड़ा अवसर दिया  इसके बाद वाणी कपूर अपनी आने वाली फिल्म ’शमशेरा’ को लेकर और ज्यादा उत्साहित नजर आने लगी हैं। रनबीर कपूर के अपोजिट वाली ’शमशेरा’  एक बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है। इसमें 19 वी सदी के डकैत जाति की कहानी को फिल्माया गया है। इसमें मैंने अपने अभिनय का एक बिल्कुल नया पहलू उजागर किया है। इसलिए इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। शुरूआती नाकामी के बाद अब इस मुकाम पर पहुंचकर मुझे सबसे अच्छी बात जो सिखाई, वह है धैर्य रखना। इसके साथ ही मुझे एक बात और अच्छे से समझ में आ चुकी है कि यहां पर आपको कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती। मैं अपने लिए हुए फैसलों पर खुश हूं। मुझे लगता है कि मेरा इंतजार अब खत्म हो रहा है। (अदिति)