खगोलीय घटना: दो विशालकाय ब्लैक होल टकराने के कगार पर


वाशिंगटन, 04 मार्च - अंतरिक्ष में आने वाले समय में दो विशालकाय ब्लैक होल टकराने के कगार पर हैं। इनकी टक्कर से अंतरिक्ष के समय चक्र में एक बड़े बदलाव की आशंका है। पीकेएस 2131-021 नामक ब्लैक होल धरती से करीब 900 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर हैं।