फूलों को इकट्ठा कर अगरबत्ती और सजावटी सामान बनाती हैं सूरत की मैत्री 


गुजरात, 05 मार्च - सूरत की रहने वाली मैत्री जयसवाल मंदिरों में फेंके हुए फूलों को इकट्ठा कर अगरबत्ती और सजावटी सामान बनाती हैं।इस मौके उन्होंने कहा, “मंदिर के कूड़े में फेंके गए फूलों से अगरबत्ती बनाने में 3 दिन और नहाने का साबुन बनाने में 6 हफ्ते लगते हैं। इसमें नारियल तेल, ग्लिसरीन मिलाते हैं।”