BPSC Paper Leak मामले की जांच शुरू


नई दिल्ली 9 मई  BPSC PT परीक्षा पेपर लीककांड की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुरू कर दी है। बीपीएससी के अध्यक्ष ने पूरे मामले पर डीजीपी से साइबर सेल से जांच कराने का अनुरोध किया था, इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय इस मामले को लेकर एक्टिव हो गया। डीजीपी एसके सिंघल ने आनन-फानन में आर्थिक अपराध इकाई की एक बैठक बुलाई। इस पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की बात कही। इस बैठक में आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां भी मौजूद थे। 12 सदस्य टीम का गठन किया गया, जो बीपीएससी पेपर लीककांड की जांच शुरू कर दी है।

#BPSC Paper Leak