पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में 26,754 पद भरने की मुहिम की शुरू

चंडीगढ़, 16 मई - पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में 26,754 पद भरने की मुहिम शुरू करते हुए 57 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। पंजाब भवन में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपते हुये मुख्यमंत्री ने उनके कॅरियर की सफलता और बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इन 57 नियुक्तियों में से 50 स्थानीय निकाय विभाग से जबकि 7 पुलिस विभाग से सम्बन्धित हैं। भगवंत मान ने कहा कि आज नियुक्त हुए नौजवानों को रोटी-रोज़ी कमाने वाले पारिवारिक सदस्य के गुज़रने के बाद कई कठिनाईयों से गुज़रना पड़ा। इस मौके पर मुख्य सचिव अनिरुद्ध् तिवारी, डीजीपी वीके भावरा, प्रमुख स्थानीय निकाय विवेक प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत भी उपस्थित थे।