इंडस्ट्री में हर इन्सान की अपनी राय है अनुष्का 

अनुष्का हमेशा खुद को नए किरदार में ढालने के लिए जानी जाती हैं। उनकी कोई फिल्म यदि व्यावसायिक रूप से झंडे गाड़ने में नाकाम रहती है, तब भी वे अपने किरदार के जरिये ऑडियंस के दिलो दिमाग पर छाप छोड़ने में अवश्य कामयाब रहती है।  शादी और उसके बाद मदरहुड एंजॉय करने की वजह से अनुष्का शर्मा  एक लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें  शाहरूख खान और कैटरीना के साथ ’जीरो’   में देखा गया था, लेकिन  इस बीच उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत ओटीटी के लिए ’पाताल लोक’ और ’बुलबुल’ जैसी वैब सिरीज का निर्माण किया। खबर आ रही है कि तीन साल बाद अनुष्का ने तीन बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं। इनमें से दो फिल्में थिएटर्स और एक फिल्म ओटीटी के लिए बनेगी। अनुष्का का कहना है कि जब तक प्रोजेक्ट  ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाती, उनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा। फिलहाल तो बस इतना कहूंगी कि आराम काफी हो गया। अब पहले की तरह फिर से काम में जुटना है।  हर इंसान अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है। अब यदि किसी की मेरे बारे में ऐसी राय है तो उस बारे में मैं क्या कह सकती हूं।  प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने ’प्राइम वीडियो’ और ’नेटफ्लिक्स’ के साथ हाथ मिलाते हुए 400 करोड़ की डील हमारी  हुई है लेकिन इस डील का जो आंकड़ा बताया जा रहा है, वह सच नहीं है। इसके अंतर्गत  मैं और मेरा भाई कर्णेश अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिये दो साल में  आठ फिल्में और वेब सिरीज रिलीज करेंगे। (अदिति)