नहीं सुलझा वेतन का मामला, कल 2700 पनबस व पीआरटीसी बसों में लगेगी ब्रेक 

अमृतसर, 22 जून - (गगनदीप शर्मा) - पंजाब सरकार ने परिवहन विभाग के ठेका कर्मियों के वेतन का मुद्दा आज भी नहीं सुलझाया है। यदि कल सुबह तक कोई समाधान नहीं निकला तो पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी संविदा कर्मचारी संघ के निर्णय के अनुसार पंजाब रोडवेज को छोड़कर सभी सरकारी बसों दोपहर 12 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी। राज्य के संघ के नेता जोध सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी बसों के 7500 ठेका कर्मचारी जो दिन-रात राज्य के खजाने को भरने के लिए काम कर रहे थे, उन्हें अभी तक मई का वेतन नहीं मिला है।