तेलुगु फिल्मों में डेब्यू करेंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण, शकुन बत्रा की ’गहराइयां’  में नजर आई थी जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी थे। अब वह शाहरूख खान और जॉन के साथ ’पठान’ कर रही हैं। अपने शानदार करियर के दौरान दीपिका ने भारतीय सिनेमा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिनमें से कुछ फिल्मों के लिए तो उन्हें दर्शकों और समीक्षकों की खूब प्रशंसा मिली। अपनी इन उपलब्धियों के लिए दीपिका कई बार सम्मानित भी हो चुकी हैं। दुनिया भर के लोगों को उन्होंने जबर्दस्त रूप से प्रेरित और प्रभावित किया है। ’पठान’ के अलावा दीपिका ऋ तिक रोशन के साथ ’फाइटर’ भी कर रही हैं। ’पठान’ की तरह ’फाइटर’ में भी दीपिका का जबर्दस्त एक्शन अवतार नजर आएगा। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह की लीड रोल वाली ’सर्कस’ के एक कीमियो में नजर आएंगी। दीपिका पादुकोण, प्रभास के साथ नाग अश्विन की फिल्म से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें ऑडियंस को बेहतरीन ग्राफिक्स और एक्शन देखने को मिलेगा। काफी बड़े स्तर पर बन रही इस फिल्म में दीपिका के साथ एक बार फिर अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। दरअसल मैंने ’चांदनी चौक टू चाइना’ में पहली बार एक्शन किया था लेकिन फिल्म ज्यादा नहीं चली ,इसलिए एक्शन करने की इच्छा मेरे मन में दबी रह गईं लेकिन ’पठान’ के जरिए एक बार फिर मुझे एक्शन करने का मौका  इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े हीरोज के साथ काम किया है । शाहरूख मेरे डेब्यू हीरो हैं, इसलिए मेरे लिए वह हमेशा स्पेशल रहेंगे। अब तक उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। वह हमेशा अच्छी सलाह देते हैं। उन्होंने एक बार मुझे कहा था कि हमेशा उनके साथ काम करना जिन्हें आप जानते हैं। आपका काफी अच्छा समय बीतेगा।  एक एक्ट्रेस होने के नाते हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं। बस मुझे बनावटी किरदार पसंद नहीं आते। फिर भी यदि इस तरह की फिल्मों में भरपूर एंटरटेनमेंट की गुंजाइश हो तो एक बार कंम्प्रोमाइज कर भी सकती हूं लेकिन असलियत के करीब वाली कहानी पर बनी फिल्में करना ही मुझे ज्यादा पसंद है। (अदिति)