बालटाल में बादल फटने से अब तक 14 की मौत और 8 घायल - CRPF DG कुलदीप सिंह
बालटाल, 09 जुलाई - जम्मू कश्मीर के बालटाल के CRPF DG कुलदीप सिंह ने कहा कि, "बादल फटने की घटना से अब तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है और 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर ले जाया गया है। NDRF, SDRF, CRPF सहित कई टीमें राहत कार्य में लगी हुई है।"
#बालटाल
# बादल फटने
#14 की मौत
# 8 घायल
# CRPF DG
#कुलदीप सिंह