फिल्म नहीं, बजट फेल होता है तापसी 

तापसी पन्नू बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जो हमेशा लीक से हटकर चलने के लिए जानी जाती हैं । लगभग 9 साल के अपने करियर में तापसी ने तमाम ऐसी भूमिकाएं निभाई हैं, जिसे दर्शकों ने काफ ी पसंद किया है देखते ही देखते उन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली है हालांकि, फि ल्मों में हीरोइन बनने का उनका कोई पहले से प्लान नहीं था। फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था,वहीं फि ल्मी करियर की शुरूआत उन्होंने साउथ की फि ल्मों से की थी। साल 2013 में फि ल्म चश्मेबद्दूर से तापसी ने बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके बाद से वह दर्शकों के दिलों में राज कर रही है। तापसी पन्नू ने कहा कि फि ल्में फेल नहीं होतीं, लेकिन उनका बजट फेल होता है। ये यूनिवर्सल फैक्ट है, फि र वो फि ल्में बॉलीवुड की हों या फि र हॉलीवुड की। आपकी प्रतियोगिता आपकी अपनी पहले रिलीज हुई फि ल्मों से है सबसे अहम चीज ये होती है कि आपके प्रोड्यूसर का पैसा नहीं डूबना चाहिए, ये किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस के लिए सच्चाई है। जब मैं अपने प्रोड्यूसर से अपनी सैलरी के बारे में पूछती हूं, तो ये सुनिश्चित करना मेरा दायित्व है कि मैं ये ध्यान में रखूं कि उनका पैसा न डूबे मेरा कंपटीशन मेरी पिछली फिल्मों से है हालांकि, मेरा गोल यही है कि जहां मैं पहुंचना चाहती हूं, वहां पर मेरी सैलरी या फि ल्म का बजट जेंडर के तौर पर नहीं डिसाइड किया जाए।