यूएस की बॉनी गैब्रिएल बनी मिस यूनिवर्स

71 वें मिस यूनिवर्स खिताब की प्रतिस्पर्धा मंे भारत की ख्भ् वर्षीय मिस डीवा यूनिवर्स उर्फ  दिविता राय की सोन चिरैय्या वाली ड्रेस ने यूं तो समारोह में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन कहना पड़ेगा कि यह सोने की चिड़िया दूर तक उड़ नहीं सकी और न ही खिताब ला सकी। दिविता राय सिर्फ टॉप क्म् तक ही पहुंचीं और मिस यूनिवर्स का खिताब अमरीका की टेसास में रहने वाली ख्त्त् वर्षीय आर बॉनी गैब्रिएल ले उड़ीं। बॉनी गैब्रिएल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने साल ख्ख्ख् के खिताब को इस सवाल के अपने प्रभावशाली जवाब की वजह से जीता कि अगर आप मिस यूनिवर्स बनती हैं तो आप यह कैसे जताएंगी कि यह एक सशत और प्रगतिशील संगठन है? इस पर बॉनी गैब्रिएल का कहना था, 'मैं फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रांसफॉर्म करना चाहूंगी।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं फैशन के जरिये रिसाइकिल्ड मैटीरियल का इस्तेमाल करती हूं और प्रदूषण कम करने में सहयोग देती हूं। मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को सिलाई करना सिखाती हूं। उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट बनने की प्रेरणा देती हूं। हमें दूसरों पर इन्वेस्ट करने की जरूरत है, हमें समुदाय के लिए इन्वेस्ट करने की जरूरत है।'
अपने इस बेहद सकारात्मक और योजनापरक जवाब के जरिये आर बॉनी गैब्रिएल त्त्वीं बार अमरीका को यह खिताब दिलवाया। गौरतलब है कि क्-भ्ख् से हो रही इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा त्त् बार यह खिताब अमरीका ने जीता है, जबकि स्त्र बार खिताब जीतकर वेनेजुएला दूसरे नंबर पर है और भ् बार खिताब जीतकर प्यूरिटोरिको तीसरे नंबर पर है। भारत आज तक यह खिताब तीन बार जीत सका है। सबसे पहले साल क्--ब् में फिलिपींस में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली बार सुष्मिता सेन ने भारत को यह खिताब दिलवाया था। उसके छह साल बाद साल ख् में लारा दाा ने यह खिताब देश के लिए साइप्रस में जीता था। जबकि तीसरी बार साल ख्ख्क् में हरनाज संधू ने इजरायल में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। इस तरह भारत तीन बार यह खिताब जीत चुका है और इस बार पेशे से मॉडल तथा मुंबई में रहने वाली व कर्नाटक में पैदा हुईं दिविता राय काफी कॉन्फिडेंट थीं, लेकिन वह सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकीं।
स्त्रक्वें प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल रहीं और सेकंड रनरअप डोमिनिकन रिपलिक की एंड्रिना मार्टिनेज। यह पेजेंट अमरीका के न्यू ऑर्लिअंस में आयोजित हुआ, जहां भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दिविता राय टॉप पांच में नहीं पहुंच पायीं। वो इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गईं। गौरतलब है कि इस पेजेंट में इस बार दुनिया की त्त्म् सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। भारत की दिविता राय ने इस समारोह में तब चर्चा का विषय बनीं, जब वह अपनी सोन चिरैय्या ड्रेस के जरिये इस समारोह में लोगों का अपनी तरफ जबरदस्त ध्यान खींचा। दिविता राय ख्त्त् अगस्त ख्ख्ख् को मिस डीवा यूनिवर्स ख्ख्ख् का खिताब जीता था। इसलिए उनसे देशवासियों को काफी उमीदें थीं। लेकिन उमीदें पूरी नहीं हुई॥
बहरहाल इस प्रतियोगिता में मिस थाइलैंड एना सुएंगमइयाम ने कास्टयूम राउंड में कोल्ड ड्रिंक कैन के एल्यूमिनियम ढकन से बनी ड्रेस पहनी थी और फ्रंट स्लिट इसे ग्लैमर्स बना रही थीं। उन्होंने यह ड्रेस अपने पिता को ट्रियूट करने के लिए पहनी थी। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा यह गाउन मेरे बचपन के माहौल से परिचित है। दरअसल सुएंगमइयाम के माता-पिता कचरा बीनने का काम करते थे। उसे ही दर्शाने के लिए एना ने यह ड्रेस पहनी थी। हालांकि वह ब्- करोड़ रुपये वाला ताज नहीं पहन सकीं, जिसे मौवाट कंपनी ने बनाया है।
-इमेज रिलेशन सेंटर