चुनाव आयोग ने 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी दिया दर्जा, सीपीआईएम, टीएमसी और एनसीपी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लिया वापिस  

नई दिल्ली, 10 अप्रैल- भारत निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी है। इसके साथ ही सीपीआईएम, टीएमसी और एनसीपी से राष्ट्रीय दल का दर्जा वापिस ले लिया है।  चुनाव आयोग के मुताबिक, एनसीपी और AITC को क्रमशः नागालैंड और मेघालय में राज्य दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी।