शंघाई सहयोग संगठन की गोवा में होने वाली बैठक का हिस्सा बनेंगे पाकिस्तानी विदेश मंत्री 

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल- पाकिस्तान के विदेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी इस मई में गोवा में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे। अधिकारियों ने बताया कि भुट्टो-जरदारी 4-5 मई को होने वाली एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिलावल करीब 12 साल के अंतराल के बाद भारत आने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री होंगे। 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था।