अशोक गहलोत ने डूंगरपुर में 'महंगाई राहत शिविर' का किया निरीक्षण 

राजस्थान, 4 मई - राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर में 'महंगाई राहत शिविर' का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "हम प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान के लोगों को शिक्षा में कोई कमी ना रहे। 76 साल में 250 कॉलेज खुले थे और मैंने 5 साल में 303 कॉलेज खोल दिए। हमने कर्मचरियों के लिए OPS लागू कर दिया। उनके स्वास्थ्य के लिए RTH भी लागू कर दिया।"