क्रिकेट और मास्टरशेफ हमें जोड़ते हैं - पीएम मोदी

सिडनी, 23 मई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारे क्रिकेट संबंधों को भी 75 साल पूरे हो गए हैं। क्रिकेट के मैदान पर हमारा मुकाबला जितना कड़ा होगा, हमारी दोस्ती उतनी ही गहरी होगी। इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर आईपीएल खेलने के लिए भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब महान शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ लाखों भारतीयों ने शोक मनाया। ऐसा लगा जैसे हमने अपने किसी अपनों को खो दिया हो। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी का सपना है कि हमारा भारत भी एक विकसित देश बने। भारत के पास क्षमता की कोई कमी नहीं है और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। आज जिस देश के पास दुनिया की सबसे बड़ी और छोटी से छोटी टैलेंट की फैक्ट्री है वो भारत है।