बच्चों के प्रति माता-पिता की ज़िम्मेदारी

हर माता-पिता चाहते हैं कि वे अपने बच्चे के लिए बेस्ट करें। बच्चों की जिम्मेदारी निभाना तो हर माता-पिता का फर्ज है पर सब मां-बाप इस फज़र् को नहीं निभा पाते। कभी काम की मजबूरी, कभी आर्थिक तो कभी समय की, इन सब मजबूरियों के साथ माता-पिता को अपने बच्चों के लिए क्वालिटी टाइम ज़रूर निकालना चाहिए ताकि बच्चे महसूस करें कि उनके माता-पिता उनके सबसे करीबी दोस्त और मार्गदर्शक हैं। माता-पिता को यह समझना चाहिए कि उनके बच्चे का अपना अलग व्यक्तित्व है। उसकी दूसरे बच्चों के साथ तुलना न करें। यदि काम वाले दिनों में समय कम मिले तो वीकएंड में एक दिन बच्चों के साथ बिताएं। उन्हें कहीं बाहर घुमाने ले जायें। उस समय अपने मित्र और संबंधियों को साथ न ले जायें। पूरी तरह आप और आपके बच्चे साथ हों। अपने बच्चों पर हाथ न उठायें। आपसी मतभेदों को शांति से बातचीत कर निपटायें। अपने बच्चों को प्रकृति की प्रशंसा और उसकी देखभाल करना सिखाएं। अपने बच्चों के मित्रों के बारे में भी जानें। मित्र कहां रहते हैं, उनके माता-पिता क्या करते हैं, उनका पता, फोन नम्बर आदि जानें और नज़र रखें कि मित्रों का व्यवहार कैसा है।  यदि आपका बच्चा काम करता है तो प्रशंसा करना न भूलें। गलती करने पर अकेले में उसे समझाएं।

(उर्वशी)