थाना लबेदी के बीहड़ में लड़का-लड़की की लटकती हुई लाश हुई बरामद
उत्तर प्रदेश, 31 मई - इटावा के SSP संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थाना लबेदी के बीहड़ में लड़का-लड़की की लटकती हुई लाश बरामद की गई है। शव 10 से 15 दिन पुराने लग रहे हैं, शव की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, इनकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है। इनके पहनावा राजस्थानी है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे और नमूना लिया। आगे की जांच जारी है।