कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जिलों में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा - डॉ. मृत्युंजय महापात्रा

नई दिल्ली, 15 जून - IMD के DG डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जितने भी ज़िले हैं जैसे पोरबंदर, जामनगर,राजकोट और देवभूमि द्वारका आदि में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। लैंडफॉल आज शाम 6 बजे के बाद से लेकर आधी रात तक जारी रहेगा। लैंडफॉल मांडवी और कराची के बीच जखाऊ पोर्ट के आसपास पश्चिम में होगा।