बिहारः 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 40 फीट गहरे बोरवेल से जिंदा निकाला गया तीन साल का मासूम



 नई दिल्ली, 23 जुलाई -जाको राखें साईया मार सके न कोए... आज बिहार के नालंदा जिले में यह कहावत फिर से चरितार्थ हुई। नालंदा के कुल गांव में जब तीन साल का एक बच्चा 90 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था, तब शायद ही किसी को उसके सकुशल बाहर आने की उम्मीद थी। लेकिन जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मेहनत सफल रही। करीब पांच घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन साल के मासूम को 40 फीट गहरे बोरवेल से निकाला गया। बच्चे को अभी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। बच्चे के बोरवेल से निकाले जाने पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।