पंजाब में 3 दिन चक्का जाम रहेगा: कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का CM भगवंत मान के घेराव का ऐलान

चंडीगढ़, 8 अगस्त - पंजाब में 3 दिन चक्का जाम रहेगा। रोडवेज के ठेका कर्मचारी 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक 3 दिन हड़ताल पर रहेंगे। 3 दिन तक रोडवेज-पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का विरोध करते हुए उनका घेराव भी करेंगे। रोडवेज में लंबे समय से ठेके पर काम करते आ रहे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी बैठकें हो चुकी हैं। बैठकों में मांगों को पूरा करने का आश्वासन तो जरूर मिलता है कि इन्हें पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है। यूनियन के नेताओं के साथ 10 जुलाई को पैनल मीटिंग होनी थी, लेकिन पंजाब में बाढ़ आने के कारण वह रद हो गई।