नेपाल में लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके, ताइवान में भी कांपी धरती

काठमांडू, 24 अक्तूबर - नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 बताई जा रही है। वहीं ताइवान की राजधानी ताइपे में आज 5.6 तीव्रता के भूकंप के दौरान इमारतें हिल गईं, नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्वी तट के पास समुद्र में था।