महिला सैनिकों को मिला दिवाली गिफ्ट, अधिकारियों की तरह मिलेगी मेटरनिटी लीव


नई दिल्ली, 5 नवम्बर - भारत सरकार ने बीते दिनों दिवाली के अवसर पर किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी थी। इसी कड़ी में अब सशस्त्र बलों में तैनात महिलाओं को भी दिवाली का तोहफा दिया गया है। रक्षा मंत्रालय से सशस्त्र बलों में तैनात महिलाओं के छुट्टियों को लेकर एक प्रस्ताव जारी किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सुरक्षा बलों में अब महिला अधिकारियों की तरह ही महिला सैनिकों को भी अब मातृत्व, बच्चों की देखभाल और बच्चे गोद लेने के लिए छुट्टियां और अन्य सुविधाएं दी जाएगी।