राज्य में कक्षा 5वीं तक के सभी प्राथमिक विद्यालय (सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त एवं निजी) 15 जनवरी से 21 जनवरी तक रहेंगे बंद 

चंडीगढ़, 14 जनवरी - पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशानुसार राज्य में पड़ रही भीषण ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के 5वीं कक्षा तक के सभी प्राथमिक विद्यालयों (सरकारी) /सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त एवं निजी) दिनांक 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। राज्य के सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी) कल से नियमित सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुले रहेंगे। सभी डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। कोई भी डबल शिफ्ट स्कूल शाम 4:00 बजे के बाद नहीं खुलेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी 2024 तक लागू रहेंगे।