राहुल गांधी दूसरी बार मणिपुर में आये हैं - जयराम रमेश

नई दिल्ली, 14 जनवरी - कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, "अब 8 महीने हो गए हैं। प्रधानमंत्री अब तक यहां क्यों नहीं आए? वे अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ते? उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री या सांसदों या राजनीतिक दलों या विधायकों से मुलाकात नहीं की। प्रधानमंत्री पिछले आठ महीने से क्यों डरे हुए हैं? वे यहां क्यों नहीं आते? लोग यहां आ रहे हैं और राहुल गांधी से मिल रहे हैं, वे उनसे अपना दर्द साझा कर रहे हैं। राहुल गांधी दूसरी बार मणिपुर में हैं। पहले जब वे यहां आए थे तो तीन दिन रुके थे। लोग उनसे कह रहे हैं कि वे तो यहां आ गए लेकिन प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ रहे?"

#राहुल गांधी दूसरी बार मणिपुर में आये हैं - जयराम रमेश