संसद में जल्द तैनात होगी CISF, ट्रेनिंग शुरू

नई दिल्ली, 23 जनवरी - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को जल्द ही संसद में तैनात किया जाएगा, इसलिए इसके 140 कर्मियों का प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, सीआईएसएफ के ये 140 जवान संसद के प्रवेश द्वार पर यात्रियों और सामान की तलाशी लेंगे। अधिकारियों ने कहा, ''उम्मीद है कि 31 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी बजट सत्र से संसद में सीआईएसएफ की तैनाती की जा सकती है।''