स्वामी विवेकानंद की जयंती आज जानिए क्यों मनाई जाती है साल में दो बार


नई दिल्ली, 02 फरवरी -12 जनवरी को हुआ था स्वामी विवेकानंद का जन्म, लेकिन 2 फरवरी को भी मनाई जाती है जयंती स्वामी विवेकानंद की जयंती । साल में दो बार मनाई जाती है। दरअसल हिंदू कैलेंडर तिथि के अनुसार स्वामी विवेकानंद का जन्म पौष कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था। हिंदू माह के हिसाब से यह तिथि पौष पूर्णिमा के बाद का 7वां दिन होता है, इसलिए यह तारीख हर साल बदलती रहती है। यही कारण है कि तिथि के अनुसार, इस वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती 2 फरवरी 2024 को मनाई जाएगी।