सदन में पेश हुए श्वेत पत्र पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान 

नई दिल्ली, 8 फरवरी - सदन में पेश हुए श्वेत पत्र पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "काले कारनामे करने वाले ब्लैक पेपर ही लाएंगे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हित में 10 सालों तक इनके(कांग्रेस) काले कारनामों को उजागर नहीं किया कि देश का नुकसान ना हो... हमने देश हित में इनके काले कारनामे सामने नहीं रखे लेकिन अब लगता है कि देश की स्थिति मजबूत हुई है और देश को जानने का अधिकार है कि इन्होंने कैसे देश को डुबाने का काम किया था... ये जो श्वेत पत्र सरकार लाई है, इससे कांग्रेस के काले कारनामे दिखते हैं।"