आसियान महासचिव काओ किम हॉर्न पांच दिवसीय भारत दौरे पर
नई दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी): आसियान महासचिव काओ किम हॉर्न भारत की अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे। जनवरी 2023 में पदभार संभालने के बाद काओ किम हॉर्न की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, 11 से 15 फरवरी तक है।
#आसियान महासचिव काओ किम हॉर्न पांच दिवसीय भारत दौरे पर