संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल पर किसानों ने निकाला ट्रैकटर मार्च

यमुनानगर, 26 फरवरी - भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत गुट के आवाहन पर आज  हरियाणा की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का काम किया तो वही ट्रैक्टरों को रोड पर खड़े कर किसान सड़क के बीचों बीच बैठ गए। यमुनानगर के गांव सुडैल में नेशनल हाईवे नंबर 344 पर किसान धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इन किसानों की माने तो यह संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था और आज उसी को लेकर किसान सड़क पर बैठ गए हैं अगर ऊपर से कोई भी कॉल दिल्ली जाने के लिए आती है तो उन्होंने पहले से ही अपने ट्रैक्टरों का रुख दिल्ली की और कर रखा है।  ऐसे में भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत गुट के के किसानों ने एक बड़ा ऐलान कर दिया और कहा कि जब तक किसानों को एमएसपी नहीं मिलती तब तक वह अपने गांव में ना तो बैंक कर्मचारी ना बिजली कर्मचारी और ना ही किसी पुलिस कर्मचारियों को गांव में घुसने देंगे। अब अधिकारियों के गांव में न घुसने को लेकर किसानों का यह ऐलान सरकार को काफी परेशान करने वाला है।