उत्तराखंड में भीषण हादसा, 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत
उत्तराखंड, 28 फरवरी - उत्तराखंड के चकराता में बुधवार को अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक कार 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रहने वाले थे। वो अपने लोक देवता चालदा महराज के दर्शनों के लिए दसौं जा रहे थे। इसी बीच उनकी ऑल्टो कार (यूके 07 डीयू 4719) हादसे का शिकार हो गई।
#उत्तराखंड
# खाई
# कार