उत्तराखंड: हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं - सीएम धामी
टिहरी गढ़वाल, 30 जनवरी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी में अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल और नेशनल SIV चैंपियनशिप-2026 के समापन समारोह में शामिल हुए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यहां पर बहुत ही अद्भुत प्रदर्शन देश-दुनिया से आए खिलाड़ियों ने हमारे समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर मैं सभी खिलाड़ियों, आयोजकों, सभी प्रशिक्षकों का टिहरी की इस पावन धरती पर हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है और अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। हम सोचते थे कि एक दिन टिहरी में इस टिहरी झील के कारण अन्य गतिविधियां भी संपन्न होंगी और उस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ये हमारे लिए हर्ष का विषय है कि एक्रो फेस्टिवल में विश्व के 11 देशों के 25 अंतरराष्ट्रीय पायलटों ने भाग लेकर इस आयोजन को न केवल हमारे देश में बल्कि पूरे विश्व में पहचान दिलाने का काम किया है।

