बलौंगी थाने का ASI 1.25 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया


एस. ए. एस. नगर, 30 जनवरी (कपिल वाधवा) – पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहाली के बलौंगी थाने में तैनात ASI बीर चंद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उक्त ASI ने एक लड़ाई के मामले में नामजद व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के बदले रिश्वत मांगी थी।

#बलौंगी थाने