BSF ने पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया
डेरा बाबा नानक, 29 जनवरी (हीरा सिंह मांगट) - आज सुबह डेरा बाबा नानक के पास घनी के बेट में इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय इलाके में घुस रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों को BSF के जवानों ने मार गिराया। मिली जानकारी के मुताबिक, घनी के बेट के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF की 113 बटालियन के सतर्क BSF जवानों ने भारत-पाक IEB पार करके भारतीय इलाके में घुसे घुसपैठियों को मार गिराया और कंटीली तार के पास BSF ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
#डेरा बाबा नानक

