सुप्रीम कोर्ट द्वारा UGC के नए नियमों पर रोक लगाने पर अरुण भारती का बयान 

पटना (बिहार), 29 जनवरी - सुप्रीम कोर्ट द्वारा UGC के नए नियमों पर रोक लगाने पर LJP(रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा, "अलग-अलग पक्षों की चिंता सामने आ रही थी। कोर्ट में जाने का मतलब है कि सभी पक्षकारों, हितधारकों से बात किया जाएगा सभी पक्षों को सुना जाएगा और इसके बाद कोर्ट जो फैसला लेगी वो संविधान सम्मत फैसला लेगी। कोर्ट जो भी फैसला लेगी सभी को मंजूर होना चाहिए। 

#सुप्रीम कोर्ट
# UGC
# अरुण भारती