सुप्रीम कोर्ट आज फिर आवारा कुत्तों के मामले की करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, 8 जनवरी- सुप्रीम कोर्ट आज आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा। बुधवार को मामले की सुनवाई करीब ढाई घंटे चली। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि आवारा कुत्तों की वजह से जनता कब तक परेशान होती रहेगी। कोर्ट ने कहा कि उसका आदेश सिर्फ इंस्टीट्यूशनल एरिया पर लागू होता है, सड़कों पर नहीं।
बेंच ने यह भी कहा कि पिछले 20 दिनों में हाईवे पर आवारा कुत्तों की वजह से दो जज एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं। इनमें से एक जज की हालत गंभीर है। बेंच ने सवाल किया कि स्कूलों, अस्पतालों और कोर्ट परिसर में आवारा कुत्तों की क्या ज़रूरत है और उन्हें हटाने पर क्या आपत्ति हो सकती है।
यह मामला 28 जुलाई, 2025 को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही से शुरू हुआ, जब दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने से होने वाली रेबीज बीमारी पर एक मीडिया रिपोर्ट छपी थी।

