इनकम टैक्स डिपार्टमेंटकी  30 घंटे बाद भी पूर्व मंत्री अरोड़ा के घर  जांच जारी 


होशियारपुर, 29 जनवरी (बलजिंदरपाल सिंह) - इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (एनफोर्समेंट विंग) की टीम कल सुबह से 30 घंटे बाद भी पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता सुंदर शाम अरोड़ा के योधामल रोड स्थित घर की जांच जारी रखे हुए है। टीम ने 28 जनवरी की सुबह 7 बजे से ही अरोड़ा के घर का गेट बंद कर दिया है और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया है और किसी को भी अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

#इनकम टैक्स