जिसका कोई नहीं वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है, मेरा भारत मेरा परिवार - पीएम मोदी 

तमिलनाडु, 4 मार्च - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...DMK और कांग्रेस जैसी पार्टियां कहती हैं 'परिवार पहले', और मोदी कहता है 'देश पहले', इसलिए अब INDI गठबंधन के लोगों ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है। ये लोग कहने लगे हैं मोदी का परिवार ही नहीं है। क्या जिनका परिवार है उन्हें भ्रष्टाचार करने का, सत्ता परिवार के लोगों के लिए हड़पने का लाइसेंस मिल जाता है?... मैंने घर छोड़ा है लेकिन खुद के लिए या मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि मेरे देश के लिए। मेरा देश ही मेरा परिवार है, 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं...जिसका कोई नहीं वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है, मेरा भारत मेरा परिवार! कांग्रेस, DMK और INDI गठबंधन से जुड़ी पार्टियां भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबी हुई हैं... INDI गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देने वाले एक फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है, मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। इस फैसले के बाद INDI गठबंधन में मातम छाया हुआ है... INDI गठबंधन को रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के अलावा न तो कुछ करना आता है, न करने का इरादा है और न ही वे अपने परिवार के बाहर सोच सकते हैं। परिवारवाद का एक स्वभाव है, परिवारवादी पार्टियों का परिश्रम से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता इसलिए परिवारवाद अपने साथ अहंकार लेकर आता है। जब कोई परिवारवादी सरकार में अहम पद पर आ जाता है तो उसे लगता है कि देश और देश की जनता उसकी गुलाम है... आज हमने देखा कि कैसे सुप्रीम कोर्ट ने DMK परिवार के एक मंत्री से सख्त सवाल किए हैं। करोड़ो लोगों की आस्था का घोर अपमान करना भी परिवारवादियों की पहचान है... मुझे अफसोस है कि जिन्हें अपने अहंकार में जनता की भावनाओं की परवाह नहीं है वह तमिलनाडु सरकार में प्रमुख पद पर बैठे हैं।"