IND vs ENG:पहले दिन लंच तक इंग्लैंड 100/2


 धर्मशाला, 7 मार्च - इंग्लैंड को 100 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और इस विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया। पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने करीब चार के रन रेट से रन बनाए। बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा। उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। डकेट 27 रन बना सके। इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। पोप 11 रन बना सके। फिलहाल क्राउली 61 रन बनाकर नाबाद हैं।