मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज


नई दिल्ली, 18 मार्च- सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन को झटका लगा है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पर जमानत याचिका की सुनवाई को शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि सत्येंद्र जैन को सरेंडर करना होगा। इसके साथ ही तीनों सह आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। इससे पहले सत्येंद्र जैन मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत पर बाहर थे। सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकीलों ने एक सप्ताह का समय मांगा था। हालांकि, शीर्ष अदालत ने इस समय को बढ़ाने से इनकार कर दिया। इससे पहले पिछले साल मई में उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी। सत्येंद्र जैन के वकीलों का कहना था कि अभी उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है।