सलमान के घर के बाहर फायरिंग पर बोले एकनाथ शिंदे, 'हम सभी गैंग्स और गैंगस्टर्स को उखाड़ फेंकेंगे'
                                                               
                                    
मुंबई (महाराष्ट्र), 16 अप्रैल (एएनआई): मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुपरस्टार सलमान खान से बांद्रा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक बीते रविवार को अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के बाद हुई। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे ने गोलीबारी की घटना के मद्देनज़र सलमान और उनके परिवार के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया।
#सलमान के घर के बाहर फायरिंग पर बोले एकनाथ शिंदे
                                
                # 'हम सभी गैंग्स और गैंगस्टर्स को उखाड़ फेंकेंगे'
                                
                
                
                

 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
               
               
               
               
              