पालतू तोते को भी आता है गुस्सा

इंसान के साथ रहने वाले पालतू पशुओं की तरह कई पक्षी भी इंसानों से अपनी भावनाएं बांटना सीख जाते हैं, विशेषकर तोतों में यह खूबी देखी गई है। अगर आपने अपने पालतू तोते को कई घंटे तक कुछ खाने को नहीं दिया, तो वह गुस्से में आवाजें निकाल सकता है। पिंजरे में लगातार चोंच मार सकता है या कुछ भी ऐसी हरकत करेगा, जिससे जाहिर हो सके कि वह आपसे गुस्सा है। हालांकि जैसे इंसान हमेशा गुस्से में नहीं रह सकता, वैसे ही ऐसे पक्षी जो गुस्सा होना जानते हैं, वो भी हमेशा गुस्से में नहीं रहते। इंसानों की तरह ही इनमें कभी गुस्सा, कभी चिड़चिड़ापन, कभी अनमनापन जैसे हावभाव भी देखने को मिलते हैं। हालांकि पक्षियों के अनमनेपन को पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन उनकी खुशी और उनके गुस्से को पहचानना आसान होता है। जब पक्षी खूब खुश होते हैं, उन्हें अच्छा लग रहा होता है, तब वे आपके इर्द-गिर्द बहुत तेज़ी से उड़ते हैं। खूब आवाजें करते हैं और कई बार आपके आसपास से क्रॉस करते हुए निकलते हैं।
ठीक इसी तरह जब उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा होता है तो भी कुछ पक्षी खासकर तोता आदि तेज़-तेज़ आवाजें निकालते हैं, देर तक चोंचें खुले रखते हैं और लगता है आपको कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पालतू तोते आमतौर पर अपने मालिकों से तब नाराज़ होते हैं या रूठ जाने की कोशिश करते हैं, जब उनके मालिक यह नहीं जान पाते कि वे किसी तरह की समस्या में हैं या भूख व प्यास से पीड़ित हैं। इंसान तो एक बार को अपनी अनदेखी या इग्नोरेंस सह भी लेता है, लेकिन पक्षी कतई नहीं सह पाते। शायद इसकी वजह यह है कि पक्षियों के पास अपनी अभिव्यक्ति करने के लिए बहुत मामूली कुशलता होती है और उन्हें अपनी ज़रूरत के मुताबिक कुशलता सीखनी पड़ती है।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर