गर्मियों में कैसे करें होंठों की देखभाल
जिस तरह सर्दियों में अपने होंठों की देखभाल करने की ज़रूरत होती है, ठीक उसी तरह गर्मियों में भी होंठों की देखभाल की आवश्यकता होती है। खासकर मई-जून की गर्मियां तो आपकी त्वचा को बहुत हानि पहुंचाती हैं। गर्म शुष्क हवा त्वचा के साथ-साथ आपके होंठों को भी नहीं छोड़ती। यह हाेंठों की स्वाभाविक नमी सोख लेती है जिससे होंठों पर पपड़ी जमने के साथ-साथ उनमें जलन होने लगती है। कई बार तो होंठों में नमी न होने के कारण आप अपने होंठों पर बार-बार जीभ फेरने लगते हैं जिससे आपके होंठ फटने और काले होने लगते हैं।
गर्म हवा के साथ सूर्य की पराबैंगनी किरणों का कुप्रभाव भी होंठों पर देखा गया है। अत: जिस प्रकार आप गर्मियों में त्वचा की देखभाल करती हैं, उसी तरह होंठों की देखभाल करना भी ज़रूरी है। कुछ टिप्स हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप गर्मियों में अपने हाेंठों की स्वाभाविक रंगत व नमी बनाए रख सकती हैं। धूप में निकलते समय छतरी, टोपी व स्कार्फ आदि की सहायता लेना न भूलें। अगर आप दुपहिया वाहन चलाती हैं तो आवश्यक है कि दुपट्टे से चेहरा ढंक लिया जाए। इसके अतिरिक्त रात को मलाई, नींबू व गुलाब की कुछ पत्तियों का लेप लगा कर भी होंठों की शुष्कता से निदान पाया जा सकता है। (उर्वशी)