कुवैत हादसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शोक व्यक्त

नई दिल्ली, 12 जून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कुवैत में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है और मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय दूतावास ने स्थिति पर पूरी तरह नज़र रखी है और वे हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं।