सऊदी अरब में वार्षिक मुस्लिम हज यात्रा के दौरान 14 जॉर्डनवासियों की मौत 

काहिरा, 16 जून - जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब में वार्षिक मुस्लिम हज यात्रा के दौरान 14 जॉर्डनवासियों की मौत हो गई है, जिनमें से कुछ की मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है, जबकि 17 अन्य लापता बताए जा रहे हैं।