NEET परीक्षा विवाद पर SC ने 2 हफ्ते में NTA और केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली, 18 जून - सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG, 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।

#NEET परीक्षा विवाद पर SC ने 2 हफ्ते में NTA और केंद्र से मांगा जवाब